आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के चयन प्रक्रिया में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है | साथ ही साथ इसके लिये न्यूनतम योग्यता में भी बदलाव किया गया है | पहले सेविका के लिये मैट्रिक पास होना जरुरी था और सहायिका के लिये आठवीं पास होना जरुरी था | अब सेविका के लिये न्यूनतम योग्यता इन्टर पास होना चाहिये | और सहायिका के लिये मैट्रिक पास होना चाहिये | सीएम नीतीश कुमार जी कि अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कि बैठक में इसे पास कर दिया गया है | सेविका और सहायिका कि नियुक्ति के लिया जिला स्तर पर ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा | इसके लिये पहले विज्ञापन जारी किया जायेगा | आवेदनों कि जाँच करने के बाद मेधा सूचि तैयार किया जायेगा |सबसे अधिक डिग्रीधारी वाले को पहले मौका दिया जायेगा | यहाँ ये भी बताया गया है जिस वार्ड में भर्ती निकली जाएगी उसी वार्ड कि निवासी ही फ्रॉम को भर सकती है |सेविका और सहायिका कि भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल तय किया गया है |
Post Views: 740