आज के इस पोस्ट में आप लोग जानें कि यूटयूब पर आप अपना चैनल कैसे बना सकते है, यूटयूब से कैसे पैसे कमा सकते है | वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के | जी हाँ दोस्तों मैं आप लोगो को बताऊंगा कि आप अपना यूटयूब चैनल बना कर पैसे कैसे कम सकते है, वो भी घर बैठे-बैठे |
अब आपके दिमाग में ये बात आ रहीं होगीं कि घर बैठे-बैठे यूटयूब से कैसे पैसे कमा सकते है ? जी दोस्तों ये सच है |
इसके लिये आपके पास जो Android मोबाइल है उसी से आप अपना यूटयूब चैनल शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है | इसके लिये आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिये | आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिये | जिससे आपका जीमेल अकाउंट वेरीफाई होगा |
इसके बाद आप एक यूटयूब पर एक चैनल बनायेंगे वो भी आपके जीमेल अकाउंट के द्वारा | और इस चैनल पर अपना बनाया हुआ विडियो अपलोड करेंगे | आपका विडिओ जैसे जैसे चलेगा तो आपका सब्सक्राइबर बढेगा | और साथ हीं साथ आपका वाच टाइम भी बढेगा | यूटयूब का एक नियम है कि अगर आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 पब्लिक वाच टाइम हो जाता है तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा, और मोनेटाइज होने के बाद आपकि इनकम शुरू हो जाएगी | इसमें यूटयूब के कुछ नियम होते है जिसे आपको जानना बहुत जरुरी है | तभी आपका चैनल मोनेटाइज होगा | इस तरह आप भी एक अच्छा चैनल बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है |